सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध कच्ची शराब का कारोबार तेजी से चल रहा है लेकिन प्रशासन मौन बैठे हुए है। जिम्मेदार कच्ची शराब कारोबारियों को रोकने में दिख रही है नाकाम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित बन्देइया बंधे पर खुले में अबैध कच्ची दारू बिक रहा है, यहां ऐसे अवैध कारोबार कई महीनों से चल रहे हैं, रोज दोपहर 2 बजे से शाम तक कोरोबार करते हैं। लेकिन जिम्मेदार आंख मूंद रखें है। यही नहीं यहां कच्ची दारू का इतना बड़ा कारोबार होता हैं कि यहां सैकड़ों की संख्या में लोग कच्ची दारू पीने आते हैं। आज के समय में जब सरकार कोविड-19 जैसे वायरस से पूरा देश जूझ रहा है वही यहां लोग इसका प्रवाह किए बगैर झूम कर दारु पी रहे, ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग ना कोई मरने जीने का प्रवाह। इस पर पुलिस भी आंख मूंद कर ये सब देख रही है। दारू पीने से जहां लोग मर रहे हैं कितने बच्चे अनाथ हो रहें हैं कितनी औरतें विधवा हो रही है, लेकिन इसका किसी को कोई परवाह नहीं है। इस सब का जिम्मेदार कौन है आखिर किसके सह पर बिना भय के बिक रहा है अवैध कच्ची दारू