सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ उपजिलाधिकारी व तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने तहसील सभागार में शोहरतगढ़ ब्लॉक के लगभग 66 बीएलओ व एडीओ पंचायत, सुपरवाइजर को पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग दी। सभी लोगो को पंचायत चुनाव के बारे में बताया गया। इस दौरान राजेश अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुपालन में सभी को एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक घर घर जाकर परिवार के मुखिया से संपर्क कर निर्वाचक नामावली सही करनी है किसी के दबाव में कोई नाम न तो काटना है न बढ़ाना है। 1 जनवरी 2020 को आधार मानकर मतदाता बनाना है।
सभी लोगो को निर्देशित किया गया कि कोविड 19 को ध्यान मे रखते हुए काम करते समय मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। प्रतेक सप्ताह तहसील में रिपोर्ट करनी है। नए मकान के संबंध में जो आयोग की गाइड लाइन है उस पर कार्य करना है। तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने सभी बीएलओ के प्रश्नों का भी जवाब दिया। उपजिलाधिकारी ने सभी प्रपत्रों को ध्यान से बताया और कहा निर्वाचन का कार्य समय से करना है।