डीबीएस न्यूज,सिद्धार्थनगर: हाथरस में कथित गैंगरेप पीड़िता का बीती रात पुलिस ने आनन फानन में अंतिम संस्कार कर देने से जनता में काफी आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती शव का अंतिम संस्कार कर दिया तथा शव को देखने तक नही दिया गया, पता नही पुलिस ने किसे जला दिया।आज पूरे प्रदेश के साथ साथ कपिलवस्तु नगर पंचायत के बर्डपुर में समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई दलित की बेटी मनीषा की पुण्यात्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च एवम 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभी लोगों ने सरकार से पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की तथा हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह अपील किया गया।
इस दौरान दिनेश जायसवाल, श्रीराम जायसवाल, पवन यादव, अमन मोदनवाल आदि युवाओं उपस्थित रहे।