डीबीएस न्यूज, नौतनवां: थाना क्षेत्र नौतनवां के पुरैनिहा स्थित डुड़िया नाले में मंगलवार शाम करीब 5 बजे गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सम्भू सिंह उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है।

नौतनवां नगर के लोहिया नगर वार्ड नं 23 निवासी 55 वर्षीय सम्भू सिंह मंगलवार की शाम को पुरैनिया के लोहशी में डुड़िया पुल पर अपनी बाइक खड़ी कर बैठे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नाले में गिर गए। उधर से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ लग गई। ग्रामीणों के मदद से युवक को नाले से बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक युवक की मृत्यु हो गई थी।

स्थानीय लोगों ने एक युवक के नाले में गिर जाने की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने युवक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शव का अंतिम संस्कार मृतक के परिजन आज बुधवार को नौतनवां स्थित दोमुहान घाट पर कर दिए।
