डीबीएस न्यूज, नौतनवां: गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय मार्ग पर चंडीथान में गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक गुमटी पर पलट गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक नौतनवा निवासी बलजीत सिंह उर्फ रम्मी सरदार की बताई जा रही है।
गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट का माल लोडकर ट्रक UP 78 N 1044 गोरखपुर की ओर से नौतनवां आ रही थी कि अभी वह चंडीथान चौराहे के समीप पहुंची ही थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर एक गुमटी पर पलट गई। इस घटना में ट्रक के साथ ही उसकी चपेट में आने से टीननुमा दुकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त ही गई। गुमटी मालिक भोला के अनुसार इस घटना से उसे लगभग 8 हजार का नुकसान हुआ है। गुमटी संचालक के ओर से नुकसान की भरपाई की मांग-बहस की जा रही थी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसके नुकसान की भरपाई नहीं की गई थी। वही चौराहे पर यह भी चर्चा का बिषय था कि एसएसबी की गाड़ी को बचाते हुए ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी है। इस लिए उक्त घटना में एसएसबी के कुछ जवान ट्रक मालिक का समर्थन कर कर रहे थे।