डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज गुरुवार की सुबह को एसडीएम नौतनवां के नेतृत्व मे अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान माफियाओं ने एसडीएम के ड्राइवर को भी कुचलने का प्रयास कर प्रशासन तंत्र को चुनौती दी। किसी तरह खेत मे भाग कर ड्राइवर ने जान बचाई। एसडीएम ने लगभग 2 km तक बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली का पीछा किया अंततः ट्रैक्टर ट्राली चालक चालू हालत में गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन की सूचना पर गुरुवार को सुबह 7:00 बजे रोहिन नदी से बालूू सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढिया लाते समय पकड़ा गया। कुल दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई थी। उक्त टालियों को थाना सनौली लाते समय एक टाली बालू पलट कर फरार होने में सफल रहा। दूसरे ट्रैक्टर ट्राली का पीछा करते हुए बड़हरि में दबोचा गया। ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर गाड़ी को चालू हालत में छोड़कर फरार हो गया। इसके अलावा गांव में ट्रैक्टर ट्राली अत्यधिक तेज गति से भाग रहा था जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया था। एसडीएम ने बताया कि हमारे ड्राइवर पर बालू माफिया गाड़ी चढाने का भी प्रयास किया। गरी मत रही कि वह बाल-बाल बच गए।
एसडीएम ने गुरुवार सुबह 7 बजे बिना रवन्ने के बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़कर सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है। ट्रैक्टर ट्राली चालक चौथी मद्धेशिया पुत्र हरिवंश मद्धेशिया हनुमानगढिया का निवासी हैं।
गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के रोहिनी नदी से अवैध बालू खनन का धंधा बीते कई सालों से चल रहा है। शिकायतें के बाद भी आज तक यह धंधा रूक नहीं पाया है। स्थानीय लोगों की मानें तो बालू माफिया खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते अवैध खनन में लिप्त हैं। इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन बिना पुलिस की मिलीभगत के असभंव है। बिना रवन्ने के कई गाड़ियां दिनभर निकलती हैं। स्थानीय पुलिस के सिपाहियों की सेटिंग है। इसके चलते अवैध खनन माफिया सरकार को लाखों करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।