सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज, जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कोल्हुई के खड़खोड़ी में आज लगभग 3 बजे के आस पास सिद्धार्थनगर के दो बाइक सवार में आमने सामने से हुई एक्सीडेंट में तीन लोग घायल हो गये है। जिसमे एक व्यक्ति को गंम्भीर चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के खड़खोड़ी में दो बाइक सवार के आपस मे एक्सीडेंट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो बाइक सवार जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं जिसमे एक बेलवा व दूसरा सुसनहा थाना लोटन के रहने वाले हैं। एक बाइक पर पति व पत्नी सुसनहा निवासी सवार थे, व दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे जो निवासी बेलवा के रहने वाले है। जिसमें सुसनहा निवासी व्यक्ति को काफी गंभीर चोट आई है जिसे ग्रामीणों द्वारा लोटन स्वाथ्य केंद्र भेज दिया गया बाकी दो लोगों की भी चोटें आई है।