डीबीएस न्यूज, गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी पर हरकत में आई पुलिस, धमकी देने वाला महराजगंज से गिरफ्तार
आपको बता दें कि प्रदेश की बेहद धार्मिक आस्थाओं में से एक गोरखनाथ मंदिर को किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस और साइबर सेल की टीम एक्टिव हो गयी। इसके बाद महराजगंज कोतवाली पुलिस ने धमकी देने वाले अभियुक्त को आज सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। धमकी देने वाले युवक की पहचान सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मटिहानी गाँव के मुबारक अली के रूप में हुई।
महराजगंज एएसपी अतीस कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनाकर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में युवक को कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम ने उसे गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
