डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज सोमवार को नौतनवा पुलिस ने तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही खाद को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
आपको बता दे कि नौतनवा पुलिस ने आज नौतनवा क्षेत्र के कंचनपुर घाट के पास से 14 बोरी खाद पकड कर नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया वही बीते कल रविवार को भी पुलिस टीम ने पिपरहवा घाट से 24 बोरी खाद पकड़ा था।
लगातार 2 दिन से अवैध रूप से नेपाल ले जाई जा रही खाद को पकड़ कर नौतनवा पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी महराजगंज डॉ कौस्तुभ और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने तस्करी को रोकने के लिए लगातार निर्देश दे रहे है। इसी क्रम में नौतनवा पुलिस ने लगातार 2 दिनों तक तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही खाद पकड़ के कस्टम को सुपुर्द किया है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे।
खाद पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, उपनिरीक्षक श्याम बहादुर सिंह, कांस्टेबल विनय सिंह राठौर मृत्युंजय तिवारी, संदीप कुमार गौतम, रवि कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्रा रहे।
इस संदर्भ में नौतनवां थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने बताया कि बॉर्डर पर तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश लगातर प्राप्त हो रहे हैं। इसी क्रम में खाद तस्करों पर कार्यवाही जारी है।
