डीबीएस न्यूज, सोनौली/महराजगंज: एसएसबी और सोनौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हीरोइन के साथ दो गिरफ्तार
आपको बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के द्वारा ड्रग डीलर और ड्रग पेडलर्स के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।
इसी क्रम में आज सोमवार को सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा सीमा क्षेत्र में जगह जगह सघन अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान सोनौली सीमा क्षेत्र में दो व्यक्ति संदिग्ध मिले जब उन्हें टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे इस पर जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और जब तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। दोनों ने अपना नाम सिद्धार्थनगर वार्ड नं 8 सोनौली निवासी इस्तियाक पुत्र हबीबुल्लाह उम्र 51 वर्ष व कैलाशनगर माधवराम नगर वार्ड नं 4 सोनौली निवासी रामबिलास पुत्र अपरबल उम्र 42 वर्ष बताया है।
एक के पास से 30 ग्राम हीरोइन 1 मोटरसाइकिल यूपी 56 AN 2142 व दूसरे के पास से 14 ग्राम हीरोइन टीम ने बरामद किया है।
नौतनवां सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सघन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के पास से कुल 44 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। दोनों पर धारा 8 22 व 23 एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
कार्यवाही में SSB 22वी बटालियन के ASI ईचौबा सिंह, पिंकू कुमार, उज्ज्वल कुमार व पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुधीर कुमार यादव, अखिलेश प्रताप सिंह व कॉन्स्टेबल अनिल कुमार अतुल कुमार पांडेय अनूप कुमार रहे।
