डीबीएस न्यूज, खनुवा: आज नौतनवा तहसील अंतर्गत भारत नेपाल सीमा के सीमावर्ती ग्रामसभा खनुवा में महाराजगंज के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ अरविंद कुमार गिरी का आगमन हुआ।
उन्होंने ग्राम प्रधान खनुवा आशा देवी से बातचीत करते हुए बताया कि जो भी ग्रामीण अपने उधार पशु जैसे बकरी, भैस, गाय आदि गोवंश पर क्रेडिट कार्ड चाहते है।
वह एक सीमा तक अपनी पशुओं के ऊपर लोन ले सकते हैं और उनकी सही देखभाल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार यह लोन पशु संरक्षण गौवंश संरक्षण के लिए दे रही है।
जिसे गौवंश का बेहतर ख्याल रखा जा सके इसी के क्रम में कोई भी ग्रामीण अगर निराश्रित गौवंश को लेना चाहता है तो प्रत्येक गौवंश की अनुदान स्वरूप उस किसान को प्रतिमाह 900/₹ मिलेंगे। एक किसान अधिकतम 4 गौवंश को ही ले सकता है उनका पालन पोषण कर सकता है जिसके लिए सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त होगा।
यह सब जानकारी ग्राम प्रधान के माध्यम से गांव वालों के बीच में प्रसारित करने के लिए प्रमुख रुप से मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महाराज के द्वारा किया गया वहां पर मुख्य रुप से ग्राम प्रधान खनुवा के साथ ग्रामीण भोला भारती, मुरली प्रसाद यादव, विकास, प्रमोद आदि लोग मौजूद रहे।