डीबीएस न्यूज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से स्कूल खोलने का आदेश आ गया है। जारी आदेश में लिखा है कि प्रदेश में सभी स्कूल कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सोमवार यानी 14 फरवरी से खोले जाएंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले 7 फरवरी को प्रदेश सरकार ने कक्षा 9 से स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था। लेकिन अब जारी नए आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 फरवरी से नर्सरी से कक्षा 8 तक की भी क्लास खोलने के आदेश दिए है। स्पष्ट है कि आप सभी कथाएं ऑफलाइन यानी कक्षाओं में चलेंगी।
प्रदेश मे प्रभावित हुई है शिक्षा व्यवस्था
कोविड-19 के कारण प्रदेश में काफी दिनों से विद्यालय बंद थे ऐसे में शिक्षा व्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। शिक्षार्थी और विद्यार्थियों की गुणवत्ता में काफी कमी आई है। ऐसे में देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि विद्यालयों को खोल देना चाहिए।
वह जारी नए आदेश के मुताबिक सभी कक्षाओं की विद्यालयों को खोलें जाने पर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई। एक बार फिर से स्कूलों में जाने के लिए बच्चे उत्साहित दिखे। वहीं विद्यालय प्रबंधन भी खासा उत्साहित दिखा।