डीबीएस न्यूज, महराजगंज: “मिशन शक्ति अभियान” के तहत साइबर सेल व थाना श्यामदेउरवां पुलिस द्वारा फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने, अश्लील फोटो व मैसेज भेजने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के कुशल निर्देशन में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन अभियान के तहत एवं साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30-10-2020 को साइबर सेल और थाना श्यामदेउरवां पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने, अश्लील फोटो व मैसेज भेजने वाले अभियुक्त जावेद पुत्र खुर्शीद अहमद नि0 ग्राम छातीराम पोस्ट परतावल बाजार थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज को परतावल बाजार से गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-
जमा दिन पुत्र बाबू जान निवासी ग्राम पोस्ट बसहिया बुजुर्ग थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज के लड़के आजाद के मोबाइल पर फेसबुक के माध्यम से फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी, अश्लील फोटो डाल कर उनकी लड़की को अपमानित किया गया था एवं मोबाइल नंबर पर फोनकर व मैसेज भेज कर गाली देने की घटना कारित की गयी थी। उक्त नंबर पर फोन करने पर उत्तर नहीं मिल रहा था जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 226/20 धारा 469, 505 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त–
जावेद पुत्र खुर्शीद अहमद नि0 ग्राम छातीराम पोस्ट परतावल बाजार थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज पुलिस टीम-
1- विजय राज सिंह प्र0 नि0 थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज
2- का0 संजय कुमार यादव थाना श्यामदेउरवां जनपद महाराजगंज
3- का0 सुजीत कुमार थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज
4- हे0का0 प्रफुल्ल कुमार यादव साइबर सेल
5-का0 सत्येन्द्र मल्ल साइबर सेल
6-का0 आलोक पांडेय साइबर सेल