डीबीएस न्यूज, महराजगंज: तेंदुओं और अन्य जंगली जानवरों के लिए एक अच्छी खबर आ रहीं है।
आपको बता दें कि जनपद सहित अन्य क्षेत्रों में भी घायल और भटके तेंदुओं को स्थानीय स्तर पर इलाज मुहैया कराने तथा उनको सुुरक्षित रखने के लिए सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग के मधवलिया रेंज में 4.74 करोड़ की लागत से लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर स्थापित किया जाएगा।
सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग में स्थित सात वन क्षेत्रों में तेंदुओं के निकलने पर वन कर्मियों की ओर से रेस्क्यू तो कर लिया जाता है, मगर उनकी सुरक्षा व बेहतर इलाज में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। विभागीय जिम्मेदारों ने भटककर आबादी में पहुंचे तेंदुआ को रेस्क्यू करने, उनका उपचार और बेहतर देखरेख के लिए जिले मेें लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया था।
मधवलिया रेंज के घोड़हवा बीट में 2.74 हेक्टेयर में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर स्थापित कराने का निर्णय लेते हुए वन विभाग ने इसका प्रस्ताव बनवाकर शासन को भेज दिया है। धनराशि अवमुक्त होने के उपरांत लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
डीएफओ पुष्प कुमार कांधला ने बताया कि मधवलिया रेंज के घोड़हवा बीट में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाने संबंधी प्रस्ताव को शासन को भेजा गया है।
गौरतलब है कि मधवलिया रेंज में बनने वाले इस सेंटर में कुल 25 की संख्या में तेंदुओं को रखे जाने की व्यवस्था होगी। सेंटर में डे सेल, नाइट सेल बनाने के साथ-साथ उनकी देखरेख के लिए कर्मियों के ठहराव की भी व्यवस्था की जाएगी। सेंटर के बन जाने से जिले के साथ-साथ आसपास के जिले को भी राहत मिल जाएगी। घायल अथवा पकड़े गए तेंदुए को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी।