डीबीएस न्यूज, नौतनवां: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की रेल प्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने नौतनवा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर जानकारी दी और कमियों के जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई।
पु रे लखनऊ मंडल की डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुंची स्टेशन पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मालगोदाम की ओर रुख किया। वहीं मालगोदाम पर लगी गंदगी के अंबार देखते ही वह भड़क गई और जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मालगोदाम के रास्ते में पड़े गड्ढे को भी मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
स्टेशन पर चल रहे मरम्मत कार्य का नक्शा देख कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दी। इसके अलावा डीआरएम ने यात्री प्रतीक्षालय, शयनकक्ष, महिला प्रतीक्षालय, शहीद स्मारक, रेलवे स्टेशन के बाहर बनी यात्री टिकट काउंटर हाल का भी निरीक्षण किया। यात्री प्रतीक्षालय में निरीक्षण के दौरान एलईडी टीवी खराब मिली तो उन्होंने उसे ठीक कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि नौतनवां रेलवे स्टेशन से ट्रकों की ओवरलोडिंग की भी शिकायत मिल रही है उसे तत्काल दूर कराया जाए।
इसके बाद फोर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने भी एलईडी बल्ब, बैरक में पानी लगने व ट्यूब लाइट सहित कई समस्याओं से अवगत कराया इस पर डीआरएम ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिम्मेदारों को निर्देशित किया।
निरीक्षण करने के करीब एक घंटे के बाद वह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।
इस दौरान सीनियर डीसीएम अम्बर प्रताप सिंह, वाईस मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ हरीश रणतोड़िया, सीनियर डीएम सुमित बस, सीनियर डीएससी अमित प्रकाश मिश्रा, नदी कुमार, रवि कुमार, इंजीनियर सुर्य सिंह, चौकी इंचार्ज लोकेश पासवान सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद रहे।