अंकित बरनवाल की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज,नौतनवा: आज लगभग 4 बजे छपवा पुलिस चौकी के पास बाईपास से होकर सुनौली की तरफ जा रहे एक पिकअप ने एक वृद्ध आदमी को ठोकर मार दिया वह उसके पहिया के नीचे आने से बाल बाल बचा । राहगीरों के शोर मचाने पर पिकप थोड़ा देर रुका लेकिन फिर वह चलता बना। तब जाकर छपवा पुलिस चौकी के दो पुलिस बाइक से उसका पीछा करने के लिए चल दिये और तभी नौतनवा से पुलिस100 नंबर गाड़ी आ रही थी जो भीड़ देखकर रुक गयी। बात ये है की छपवा निवासी चंद्रिका जी जिनकी उम्र लगभग 60 साल की रही होगी उनसे पूछने पर पता चला की वे साईकिल से सौनौली रोड की तरफ जा रहे थे वह अपने साइड से चल रहे थे तभी पीछे से पिकप वाले ने ठोकर मार दिया उन्हें चोट लगी है वह उठ नही पा रहे थे हम लोगों ने उन्हें पकड़कर बैठाया। खबर लिखे जाने तक पिकअप ड्राइवर पकड़ा नही गया था और घायल चंद्रिका के कुछ पड़ोसी भी वहाँ आ गए थे ।