डी बी एस न्यूज,नौतनवा: आज नगर क्षेत्र में सर्वसमाज सेवा समिति,नौतनवा द्वारा न्यू मार्केट में युवजन सभा का आयोजन किया गया जिसमें युवाओ ने मानवता के खातिर समाज सेवा में अपना अपना योगदान देने की वीणा उठायी।
इसी मंसूबे को लेकर युवाओ ने एक युवा टीम का गठन किया जिसमें टीम की कार्यकारिणी और पदाधिकारियो का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।
उक्त बैठक में सर्वसमाज सेवा समिति,नौतनवा के अध्यक्ष शशांक सिंह और महामंत्री विष्णु पांडेय ने सयुक्त रूप से युवा पदाधिकारियो को पद की गरिमा और गोपनीयता की शपथ दिलाया और साथ ही वचन लिया कि वे यथासंभव हर क्षण असहाय लोगो की मदद करेंगे।
इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल, शिवम जायसवाल, सोनू जायसवाल, अनिल गौड़ सहित अन्य युवा ब्यापारी मौजूद रहे।
निर्वाचित पदाधिकारियो के नाम-
अध्यक्ष- समर अग्रहरि
उपाध्यक्ष- आकाश अग्रहरि
महामंत्री- यश जायसवाल
सचिव- आकाश सिंह
कोषाध्यक्ष- हिमांशु मद्धेशिया
मीडिया प्रभारी- करन पांडेय
संगठन मंत्री- साहिल वाल्मीकि
प्रभारी- अभिषेक शर्मा