डी बी एस न्यूज महराजगंज: सौभाग्य योजना केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से जुड़कर उन गरीबों को विद्युत सुविधा उपलब्ध होगा जिनके लिए यह किसी सपने से कम नही था। विभागीय जिम्मेदार अविद्युतीकृत मजरों में कनेक्शन वितरण पर जोर दें।
यह निर्देश अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा ने शनिवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय पर आयोजित विभागीय जिम्मेदारों की बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बीपीएल कनेक्शनधारी को निश्शुल्क कनेक्शन दिया जाना है जबकि नान बीपीएल कनेक्शनधारी को 500 रुपये प्रतिमाह 50 रुपये की दर से 10 किश्तों में अदा करने हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के मुताबिक अभी भी 14826 लोगों को कनेक्शन दिया जाना है। विभागीय जिम्मेदार चार से पांच दिन में कनेक्शन देने का कार्य करें। सभी ग्राम प्रधान संबंधित गांव में यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित नही है, यदि कोई वंचित हो तो विभाग को जानकारी प्रदान की जाए। 51 अविद्युतीकृत मजरों में तीव्र गति से कार्य कराया जाए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी हरीशंकर, आरके गौतम, परवेज आलम, मनीराम यादव, एसडीओ अरूण यादव समेत अन्य एसडीओ, अवर अभियंता व संस्था से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।