डी बी एस न्यूज, महराजगंज: आज युथ कांग्रेस कार्यलय चौपरिआ में राकेश गुप्ता प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन की गई। राकेश गुप्ता ने बताया कि आज आयोजन में दर्जनों लोगो ने बीजेपी सहित अन्य पार्टियों से खिन्न होकर और कांग्रेस में विश्वास जमाते हुए बीजेपी के साथ साथ बाकि पार्टियो को छोड़कर कांग्रेस की सदयस्ता ली।
और युथ कांग्रेस की कार्यकारणी को और बिस्तार किया गया राकेश गुप्ता ने सबका स्वागत माला पहनाकर किया
राकेश गुप्ता ने कहा की कार्यकर्त्ता शक्ति प्रोजेक्ट में अधिक से अधिक लोगो को जोड़े और कांग्रेस के नीतियों को जन जन तक पहुचाये जिससे २०१९ में लोगो के सामने बीजेपी के झूट का पर्दाफाश किया जा सके की बीजेपी सिर्फ झूठी और लोगो को आपस में बाटने की राजनीति करती है।
उन्होंने कहा इस बार महराजगंज से सिर्फ कांग्रेस ही जीतेगी क्योंकि राहुल गाँधी जी ने न्यूनतम आय की गारंटी योजना २०१९ में देंने व साथ में किसानो का कर्ज़ा माफ़ और जीएसटी में सुधार करके ब्यपारियो को राहत देंने का वादा किया है।
बैठक को सदर ब्लाक अध्यक्ष विशाल सिंह के साथ जिला सचिव शसमानी गुप्ता ,जिला प्रवक्ता सूरज गुप्ता ,जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता ,सिसवा विधानसभा अध्यक्ष इसराइल अंसारी ,निचलौल ब्लाक सुनील मदेशिया , सिसवा ब्लाक अखिलेश चौधरी ने भी संबोधित किया।
हमीदुल्लाह को सदर विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। और परतवाल ब्लाक का गठन भी किया गया जहा अब्दुल रहमान को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया इमरान सिद्दिक्की को ब्लाक सचिव ,संदीप च्वहाण को ब्लाक उपाध्यक्ष बनाया गया और मिठौरा ब्लाक अध्यक्ष अनीस अंसारी ,शैलेश कुमार मिठौरा उपाध्यक्ष ,तस्लीम राजा ब्लाक सचिव, सिसवा ब्लाक उपाध्यक्ष औरंगजेब अली ,अली मुहमद सचिव बनाया गया।
इस मौके पर प्रदीप ,अरमान अली ,अमन कुमार सोनू मिश्रा ,गोलू मिश्रा ,अख्तर अली ,बिट्टो सिंह ,प्रदुमन ,सरबेष तिवारी ,सुरनरयन के साथ दर्जनों लोग मौजदे रहे।