डी बी एस न्यूज, महराजगंज: लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया और सभी की सहमति से फरवरी के तीसरे सप्ताह से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सेनानी की मौत के बाद परिजनों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसका बड़ा कारण शासन-प्रशासन द्वारा सेनानी परिवार की उपेक्षा है। अधिकारियों ने अगर मृत सेनानी के परिवार की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा तो हम सब चुप नहीं रहेंगे और मुख्यमंत्री से मिल कर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग करेंगे। लोकतंत्र रक्षक सेनानी की विधवा पत्नी को तत्काल सहायता उपलब्ध कराया जाए, जिससे रोटी-कपड़े के संकट से निजात मिल सके।
इस अवसर पर राम मिलन सिंह लाल मोहर, पल्टू प्रसाद, बुधिराम, राम कृपाल चौबे, त्रिलोकी, महंगू मिश्र, मिश्री लाल, मुहम्मद सफी, रामबचन, पार्वती, त्रियुगी पटेल, नाथू आदि सेनानी उपस्थित रहे।