डी बी एस न्यूज,महराजगंज: नौतनवा थाना परिसर में रविवार को सर्किल के चारों थानों में तैनात 59 नए सिपाहियों की भर्ती ट्रेनिंग शुरू हुई जिसमें थाना नौतनवा में 15 पुरुष व पांच महिला, सोनौली कोतवाली 12 पुरुष व तीन महिला, परसामलिक थाना के 10 पुरुष व दो महिला, बरगदवा थाना के 10 पुरुष व दो महिला सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जनता में बीच रहते हुए हर परिस्थितियों का सामना करने सहित अनेक गुर सिखाए गए।
प्रशिक्षण पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. धर्मेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग से अपराध पर अंकुश लगेगा। इसके लिए अपने कर्तव्यों के प्रति तटस्थ रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण छह माह चलेगा। जिसमें सिपाहियों को जनता के बीच कैसे रहना, बोलना, किससे किस तरह का व्यवहार करना आदि गुर सिखाए जाएंगे। उन्होंने सिपाहियों को सबसे अहम बात ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने पर जोर दिया और कहा कि रहन-सहन बोलचाल की भाषा सटीक होनी चाहिए। बेवजह किसी को परेशानी न पहुंचे। सोनौली कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता, बरगदवा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला, थाना परसमालिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार एवं आरक्षी गंगा राम, सोनू पासवान, बृजेश कुमार, संकर दयाल, राकेश कुमार, दुर्गा विजय वर्मा, अमित यादव, नीलम यादव, अमित यादव आदि मौजूद रहे।