डीबीएस न्यूज़ पीपीगंज: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
पीपीगंज नगर पंचायत में बाइक सवार बदमाशों ने झंझवा जंगल के पास करीब कल 6:00 बजे युवक को गोली मारी मौके पर पुलिस पहुंची |
एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने युवक को मारी गोली | घायल की पहचान संदीप अग्रहरी पुत्र दीपचंद अग्रहरी के रूप में हुई घायल युवक पीपीगंज वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है पिता का बक्सा बेचने व गैस बनाने का था व्यवसाय संदीप अपने पिता के व्यवसाय में मदद करता था | संदीप किसी गांव से गैस रिपेयर करके आ रहा था और फोन पर बात करते समय बदमाशों ने घटना का अंजाम दिया गोली लगने के बाद घटनास्थल पर मौके पर पुलिस पहुंची | सिर पर गोली लगने से पुलिस निजी अस्पताल लेकर पहुंची जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया |