डीबीएस न्यूज, परतावल: परतावल बाजार स्थित पंचायत इंटर कॉलेज का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, कोरोना को लेकर छात्रों को किया जागरूक
महाराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत पंचायत इंटर कॉलेज का मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। कोरोना महामारी के दौरान सरकारी गाइडलाइन के अनुसार इस समय कक्षा 9 से इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं आवश्यक सर्तकता बरतते हुए संचालित की जा रही है। इसी दौरान कमिश्नर जयंत नार्लीकर पंचायत इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।
मंडलायुक्त ने प्रधानाचार्य धीरज कुमार सिंह से कोरोना से बचाव संबंधित प्रश्न किए जिस पर प्रधानाचार्य स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाए। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि आपको ही कोरोना से बचाव की जानकारी नहीं है। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर के छात्रों को कोरोना से बचाव की उचित जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि प्रत्येक क्लास से 5 बच्चों को कोरोना वालंटियर बनाया जाए और उन्हें कोरोना से बचाव की विशेष जानकारी दिया जाए और यही बच्चे पूरे विद्यालय को जागरूक करेंगे।
वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र नाथ सिंह ने भी विद्यालय पहुंचकर कोरोना से संबंधित जानकारी साझा की।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसडीएम सदर साईं तेजा ने भी विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के कई टिप्स दिए।
इस दौरान प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, अजीत श्रीवास्तव, रमेश चंद्र, दीनानाथ, दिलीप गुप्ता, जय पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे