डीबीएस न्यूज, जालौन: आज टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश ने साबित कर दिया कि किसी शिक्षक साथी के दिवंगत होने के बाद अब उनका परिवार अकेला नहीं रहेगा।
आज बी0आर0सी0 कोंच, जनपद जालौन में TSCT उत्तर प्रदेश के तरफ से स्व0 विनोद चंसोलिया के आत्मा की शांति हेतु शोक सभा का आयोजन किया गया। उक्त शोक सभा में स्व0 विनोद की पत्नी संगीता को TSCT संस्थापक विवेकानन्द के कर कमलों से 14 लाख का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। चूंकि पहले ही 14 लाख का सहयोग खाते में किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त कुल सहयोग राशि 14 लाख का 25% धनराशि स्व0 विनोद के माता के खाते में नेट बैंकिंग से ट्रांसफर किया गया।
साथ ही शोक सभा कार्यक्रम में TSCT के संस्थापक विवेकानन्द, सह संस्थापक सुधेश पांडेय, संजीव रजक, आईटी सेल जालौन सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
इसके साथ साथ साथ मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी व पारिवारिक पेंशन हेतु भाई विवेकानन्द द्वारा जालौन बीएसए से सकारात्मक वार्ता भी किया गया।
TSCT के प्रांतीय टीम ने स्व0 विनोद जी के घर पर परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त किया व हर सुख दुःख में साथ देने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा प्रमुख रुप से महेन्द्र कुमार वर्मा, सुधेश पांडेय, संजीव रजक आदि TSCT के समस्त सदस्यों को सूचित किया है कि जनपद अमेठी के दिवंगत शिक्षक स्व0 अशोक प्रभाकर की पत्नी के खाते में कल से 100 -100 रुपए आर्थिक सहयोग करने के लिए तैयार हो जाएं।