सन्तोष कुमार की रिपोर्ट……
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बनगढ़िया पेट्रोल पंप के समीप बीते 3 दिन पूर्व मिली लाश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। बता दे कि लगभग 52 वर्ष एक व्यक्ति की लाश मिली जिसकी शिनाख्त नैनसर निवासी हशीमुद्दीन पुत्र हुसैन अली के रूप में हुई थी। परिजनों ने बृजमनगंज थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी एवं बाद में हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मीडिया को बताया कि बनगढिया पावा नाले के पास घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिवार को बुलाकर थाने पर बातचीत हुई, एवं मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई है। हत्यारों का सुराग मिल गया है। जल्द ही हत्यारों को पकड़कर इसका अनावरण किया जाएगा। इस मौके पर पीआरओ गिरजेश उपाध्याय, थानाध्यक्ष संजय दुबे, एस आई उमाकांत सरोज कांस्टेबल शैलेश कुमार, आदित्य यादव, विनोद कुमार आदि लो उपस्थित रहे।