डीबीएस न्यूज, नौतनवां: गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 2020 के चुनाव में भी बाजी मारते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रत्याशी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। इस सीट पर लगातार तीन बार जीतने वाले वह पहले प्रत्याशी बन गए हैं। उन्होंने अपने निकतटम प्रतिद्वंद्वी अजय सिंह को 1008 मतों से पराजित किया। मंडलायुक्त/ रिटर्निंग आफिसर जयंत नार्लिकर ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
बनाए गए थे 14 मतगणना टेबल
मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए थे। हर टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर एवं तीन गणना सहायकों को तैनात किया गया था। यहां प्रथम वरीयता के मतों की दो चरणों में गिनती की गई। दूसरी वरीयता के मत आरओ टेबल पर गिने गए। आठ प्रत्याशियों के परिणाम के दौड़ से बाहर होने के बाद जल्दी मतगणना समाप्त करने के लिए एक टेबल और बढ़ा दिया गया।
ऐसे हुई मतगणना
सबसे पहले सभी बूथों से आयी मतपेटिका का मिलान कर मतों को सूचीबद्ध किया गया। उसके बाद 50-50 की गड्डी बनायी गई। इसे आरओ टेबल पर बने बड़े बाक्स में डालकर सत्यापन किया गया। उसमें से 20-20 गड्डी यानी एक-एक हजार मत सभी टेबल पर गणना के लिए दिए गए। दूसरे चरण में भी एक-एक हजार वोट दिए गए। टेबल संख्या चार व छह पर करीब 4-4 सौ मतों की गिनती तीसरे चरण में भी हुई। परिणाम के लिए कुल वैध मतों के 50 फीसद से एक वोट अधिक चाहिए इसलिए दूसरी वरीयता के मतों की गिनती भी की गई।

50 फीसद से अधिक मतों तक नहीं पहुंच पाया कोई प्रत्याशी
इस चुनाव में लड़ाई काफी कठिन रही। इलेक्टोरल कोटा 27525 मतों का था और इसके अनुसार जीत के लिए 13763 वोट पाने थे। पर, दूसरी वरीयता के मतों की गिनती में भी मतों के बिखराव के कारण कोई प्रत्याशी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। इसलिए 14 प्रत्याशियों के एलिमिनेट होने के बाद बचे अंतिम दो प्रत्याशियों में सबसे अधिक मत पाने वाले को विजेता घोषित किया गया।
रात भर जागते रहे समर्थक
निर्णायक लड़ाई में बने रहे ध्रुव त्रिपाठी एवं अजय सिंह के समर्थक रात भर जागते रहे। जैसे-जैसे ध्रुव मतों की गिनती समाप्ति की ओर जा रही थी थी ध्रुव के समर्थकों में उत्साह बढ़ता जा रहा था। गोरखपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ भवन में उन्होंने अस्थायी ठिकाना बना रखा था। वहीं अजय सिंह के समर्थकों के चेहरे पर निराशा देखी गई। अंतिम दौर की गिनती पूरी होते-होते अजय सिंह मतगणना स्थल से निकल गए।

यह शिक्षकों की जीत है : ध्रुव कुमार त्रिपाठी
जीत के बाद ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह शिक्षकों की जीत है और शिक्षक विरोधी ताकतें परास्त हुुई हैं। शिक्षक समुदाय पूरे प्रदेश में रणनीति बनाकर शिक्षकों के हित में काम करेगा। वित्तवहीन शिक्षकों एवं नई पेंशन योजना के तहत नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षकों को समान कार्य का समान वेतन एवं पुरानी पेंशन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों को मेडिकल सुविधा दिलाने की बात भी कहीं।
प्रथम एवं द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती के बाद प्रत्याशियों को मिले वोट
अवधेश कुमार यादव 2667
नागेंद्र दत्त त्रिपाठी 131
अजय सिंह 9219
अनिल कुमार गौतम 59
अनिल कुमार श्रीवास्तव 60
अरुण सिंह 235
देशबंधु शुक्ला 211
ध्रुव कुमार त्रिपाठी 10227
नरेंद्र सिंह 1607
नागेंद्र प्रताप सिंह 519
रमेश कुमार विमल 241
राजीव यादव 4529
राम प्रताप राम 610
राम जन्म सिंह 653
लाल बहादुर यादव 232
विभ्राट चंद कौशिक 553
कुल पड़े वोट 28802
अवैध मत एवं एलिमिनेट प्रत्याशी को मिले दूसरी वरीयता के वोट 9356
