रिपोर्टर -रवि प्रकाश मिश्र
डीबीएस न्यूज, नौतनवा, महराजगंज: तहसील क्षेत्र नौतनवा अंतर्गत नदियों से हो रही अवैध बालू खनन को लेकर एसडीएम की छापेमारी के दौरान तस्करों द्वारा एसडीएम के चालक को कुचलने की कोशिश की गई थी जिसमे एस डी एम प्रमोद कुमार ने तस्करों को दौड़ाकर पकड़ा था उक्त मामले में शुक्रवार को सोनौली पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ भी तेज कर दी है। आपको बताते चलें कि एसडीएम प्रमोद कुमार गुरुवार की सुबह अपने वाहन चालक को साथ लेकर बाइक से ही अवैध खनन वाली जगह पर पहुंच गए थे। जब तस्कर अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर निकलने लगे तो उन्होंने रास्ते में ही ट्रैक्टर-ट्राली रोकना शुरू किया। इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्राली का चालक एसडीएम के चालक प्रिंस कुमार को कुचलने की कोशिश कर दिया। चालक ने किसी तरह किनारे छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी। चालक ने पुलिस को तहरीर दी थी और एसडीएम ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने सात लोगों को चिह्नित कर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया।
एसडीएम के चालक की तहरीर पर रामकेश यादव, चौथी मद्धेशिया, कमलेश यादव, सुग्रीम यादव, दिलीप यादव, विजय व बलदीप यादव के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।