डीबीएस न्यूज, सिद्धार्थनगर: देश के सीमा पर सरकार कितनी भी फोर्स लगा दें लेकिन बोर्डरों पर तस्करी के मामले कम होते नही दिख रहे जिनका कारण कही न कही कस्टम विभाग भी एक कारण हो सकता है।
ताज़ा मामला ज़िला सिद्धार्थनगर का जो कि भारत व नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर ककरहवाँ के कस्टम ऑफिस का है जहाँ के कस्टम विभाग के अधीक्षक का एक वीडियो ज़िले में बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में कस्टम अधीक्षक बोर्डरों के तस्करों से पैसे लेते हुऐ कैमरे में कैद हुए हैं।
मामला तस्करी का माल छोड़ने का जिसमे कस्टम विभाग के जिम्मेदार अधिकारी दो लाख बीस हज़ार रुपये लेते हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वहीं क्षेत्र में वायरल वीडियो से सीमा के फोर्स पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
इस मामले में सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी दीपक मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कस्टम के अधीक्षक का एक वायरल वीडियो का मामला सामने आया है। मामले को उनके विभागीय उच्चाधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया है।
ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि बोर्डरों पर एसएसबी व पुलिस के तस्करी रोकने पर पानी फेर रहे कस्टम विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इनके खिलाफ खोज व कार्यवाही आखिर कब होंगी?
रिपोर्ट- एडवोकेट रवि प्रकाश मिश्र