डीबीएस न्यूज, महराजगंज: आर भारत टीवी चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी की अमानवीय तरीके से गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत।
महाराजगंज जनपद के अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने रिपब्लिक टीवी चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी की अमानवीय तरीके से गिरफ्तारी को लेकर तथा मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर इसकी शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की है। विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने अपने शिकायती पत्र में यह शिकायत किया है कि अरनव गोस्वामी की गिरफ्तारी अमानवीय तरीके से की गई है।
मुंबई पुलिस की यह कारगुजारी लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पर हमला है तथा यह प्रेस की आजादी का गला घोटने के समान है। मुंबई पुलिस की यह कारगुजारी लोकतंत्र का दम घोटने के समान है।
रिपोर्ट- एडवोकेट रविप्रकाश मिश्र