डीबीएस न्यूज, नौतनवा : नौतनवा तहसील के बरवा भोज गांव में दबंग समुदाय के लोगों ने सरकारी नाली पर अवैध रूप से किया कब्जा। नाली का पानी निस्तारण ना होने से गांव के दर्जनों लोगों को उनके नलों से पानी निस्तारण नाली के रास्ते से समस्या हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि बरवाभोज गांव में ग्राम प्रधान सृजन के द्वारा गांव के लोगों के सहमति से नाली निर्माण कराया गया। जिससे आसानी से नाली के रास्ते पानी का निस्तारण हो रहा था। लेकिन एकाएक बरवा भोज गांव के कुछ लोगों ने अपने घर के सामने बनी नाली को मिट्टी डाल डंप कर दिया जिसके फलस्वरूप पानी का निकास बंद हो गया। जिससे पूरे गांव के लोगों को पानी निस्तारण के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पहले तो ग्रामीणों ने आपसी तालमेल का रास्ता अपनाते हुए जलनिकासी के लिए प्रयास किया लेकिन उचित रास्ता न निकलता देख लोग तहसील के रुख किये।
गांव के कुछ लोगों ने बीते मंगलवार को तहसील समाधान दिवस में नौतनवा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पानी निस्तारण की समस्या और उसका समाधान कराने की बात कहीं।
वहीं आज सुबह उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों में तेज तल्खियां चली। ग्रामीणों का आरोप है कि किसी एक व्यक्ति द्वारा ही नाली की पानी को रोका जा रहा है। ग्रामीणों जलनिकासी न होने से खासा आक्रोशित है।