डी बी एस न्यूज, ब्यूरो कार्यालय: उर्जित पटेल ने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, स्वायत्तता समेत कुछ मसलों को लेकर पिछले कई हफ्तों से आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच मतभेद की खबरें आ रही थीं।
केंद्र सरकार से तनातनी की खबरों के बीच गवर्नर का इस्तीफा
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ऐलान
विपक्ष को मिला मुद्दा, सरकार को संसद में घेरने की पूरी तैयारी
अब RBI के डेप्युटी गवर्नर के भी जल्द पद छोड़ने की अटकलें
केंद्र सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता सहित कुछ मुद्दों को लेकर सरकार के साथ मतभेद की खबरों के बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वह पद छोड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि गवर्नर के इस्तीफे के बाद अब डेप्युटी गवर्नर भी पद छोड़ सकते हैं।
उर्जित पटेल ने इस्तीफे में कहा है, ‘व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद तत्काल प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है। वर्षों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।’ गौरतलब है कि उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म होने वाला था।
उन्होंने आगे लिखा, “आरबीआई स्टाफ, ऑफिसर्स और मैनेजमेंट के समर्थन और कड़ी मेहनत से बैंक ने हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मैं इस मौके पर अपने साथियों और आरबीआई के डायरेक्टर्स के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हूं और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।” रिजर्व बैंक की स्वायत्तता पर केंद्र सरकार के कथित हस्तक्षेप को लेकर पिछले कई दिनों से बहस चल रही थी।