सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र में दो ट्रकों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग पुलिस ने तीन आरोपियों को तमंचा व नशीली गोलियो के साथ गिरफ्तार कर लिया और तीनों आरोपियों को भेजा न्यायालय। बता दे कि ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के एनएच 730 पर अमन चौराहे के पास दो ट्रकों पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को तमंचा व नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद बलरामपुर की तरफ से आ रहे ट्रक चालकों से पास देने के मामले को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद अभियुक्तों द्वारा अपनी कार से ओवरटेक करके जनपद बलरामपुर के पचपेड़वा के पास रोक लिया गया। वहां पर सभी ट्रक चालक जब एकत्रित हो गए तो अभियुक्तगण, क्षमा – याचना करके वहां से भाग निकले लेकिन अभियुक्तों ने बढ़नी में इन ट्रकों को रोकने का प्रयास किया।
बलरामपुर की तरफ से जब आ रहे ट्रक चालकों ने ट्रकों को नहीं रोका और ढेबरूआ की तरफ मुड़ गए तो फिर अभियुक्तों द्वारा उन्हें ओवरटेक करके अमन तिराहा के पास ट्रक चालक को निशाना बनाते हुए अवैध तमंचा से फायरिंग किया गया, जिससे ट्रक ड्राइवर व क्लीनर बाल-बाल बचे। फायरिंग के निशान ट्रक की बॉडी पर पाए गए। मौके पर कारतूस के बुलेट भी बरामद हुए। बुधवार को एसएचओ तहसीलदार सिंह केे नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को ग्राम मुड़िला डीह के पास सरजू नहर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक घटना में प्रयुक्त वाहन के आधार पर तीनों अभियुक्तों शनि उपाध्याय उर्फ अनिमेष उपाध्याय पुत्र श्री निवास उपाध्याय निवासी मुडीला थाना ढेबरुआ, उत्कर्ष जयसवाल पुत्र स्वर्गीय राकेश जयसवाल निवासी मालगोदाम रोड कस्बा बढ़नी, धीरज शर्मा पुत्र श्री अंबिका शर्मा निवासी मुडीला थाना ढेबरूआ का नाम प्रकाश में आया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस 315 बोर व अधिक मात्रा में नशीली गोलियों की बरामदगी हुई, जिसके आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके उन्हें न्यायालय किया गया। सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है इस संबंध में तथ्यों के आधार पर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर बढ़नी चौकी प्रभारी महेश सिंह,शिवदास गौतम,विजय यादव,बृजलाल,पंकज वर्मा,संदीप यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।