डीबीएस न्यूज, महराजगंज: नवागत बीएसए का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने फुलमाला पहनाते हुए बुके देकर स्वागत किया।
शासन के आदेश के क्रम में स्थानांतरित होकर जनपद के नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में बुधवार को ओमप्रकाश यादव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत बीएसए ने बेसिक शिक्षा को नई बुलंदियों पर ले जाने की बात कही।
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव का स्वागत आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, मिठौरा अध्यक्ष अभय दूबे सहित उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष टीएन गोपाल महामंत्री उपेंद्र पाण्डेय एवं कमेटी के अध्यक्ष पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीपुर अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाण्डेय नौतनवां, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, अखिलेश पाठक, गोपाल पासवान, राजू सिंह, पीएन गुप्ता, दयानन्द त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, चन्द्र प्रकाश मौर्या, आदि उपस्थित रहे।
मूलत: आजमगढ़ जिले के रहने वाले नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव जी वर्ष 2012 बैच के पीईएस अधिकारी हैं। वह गोरखपुर में बीएसए के पद पर भी रह चुके हैं । वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रामपुर कारखाना देवरिया में कार्यरत थे । देवरिया से ही स्थानांतरित होकर जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं।
नवागत बीएसए ओमप्रकाश यादव ने कहा कि उनके स्तर से शिक्षकों की कोई समस्या लंबित नहीं रहने पाएगी। शिक्षकों को बेहतर कार्य करने पर प्रोत्साहित किया जाएगा और अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बेसिक शिक्षा विभाग काफी नीचे पायदान पर है। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शिक्षकों के सहयोग से जनपद की स्थिति बेहतर करने का पूरा प्रयास उनके स्तर से किया जाएगा।