सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में शोहरतगढ़ तहसील परिसर मे मा. उच्च न्यायालय व जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में तहसील सभागार में तहसील विधिक सेवा समिति की बैठक की गई जिसमें मुख्य विषय चाइल्ड लेबर एक्ट प्रोटेक्शन एक्ट निर्धारित था। और तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने चाइल्ड लेबर एक्ट प्रोटेक्शन एक्ट पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस दौरान बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। इस तरह के आयोजन तहसीलदार शोहरतगढ़ द्वारा हमेशा किया जाता है तहसीलदार राजेश अग्रवाल का कहना है ऐसे आयोजन करने से समाज में जागरूकता व चेतना आती है।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से रजिस्ट्रार कानूनगो सौकत, अशोक कुमार, राजस्व निरीक्षक बढ़नी उदय राज मिश्र, मिठाई लाल, राजस्व लिपिक प्रदीप कुमार, न्याय लिपिक राम विलास, अधिवक्ता शहाबुद्दीन, रविन्द्र कुमार प्रभारी, अबसा, अनिल अग्रहरि, समाज सेवी, मनोहर लाल, अब्दुल वाहिद, नूरूल आलम, लेखपाल मुस्ताक, सुनील श्रीवास्तव राजस्व लेखाकार, राम मिलन, कृष्ण मिश्र तथा संग्रह अमीन गण मौजूद रहे।