डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मी समेत कोरोना के नौ मरीज मिले जबकि 32 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। पॉजिटिव मरीजों में नौगढ़, इटवा व बढ़नी में दो-दो मरीज मिले जबकि भनवापुर, जोगिया व शोहरतगढ़ में एक-एक मरीज मिले।
मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 1808 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि नौ पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों में नौगढ़ पीएचसी में एक स्वास्थ्य कर्मी, परसा खुर्द गांव में एक व्यक्ति, इटवा कस्बे में एक व्यक्ति व कपिया गांव में एक एक वृद्ध संक्रमित मिला है। बढ़नी के ढेबरुआ के अकरहा गांव में एक युवक व एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। भनवापुर के गोठिया में एक वृद्ध, जोगिया के तरकुलहा गांव में एक वृद्ध महिला व शोहरतगढ़ में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। सभी संक्रमितों को आइसोलेट करा दिया गया है।
जिले में पॉजिटिव की संख्या-3634
स्वस्थ हुए मरीज की संख्या-3253
कोरोना से अब तक कि मौत-45
एक्टिव केस की संख्या-336
जिले में मंगलवार को कोरोना के नौ मरीज मिले हैं जबकि 32 स्वस्थ हो घर लौटे हैं। पॉजिटिव मिले मरीजों को आइसोलेट करा दिया गया है।
उसका बाजार से ओमप्रकाश की रिपोर्ट……