डीबीएस न्यूज, सोनौली: जनपद महराजगंज सोनौली थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी भगवानपुर व बीवोपी कैम्प भगवानपुर में तस्करी की सूचना तो डेली मिलती थी लेकिन आज भोर में लगभग 1:30 बजे के आस पास में पुलिस और एस एस बी की सयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बी वो पी कैम्प भगवानपुर के पश्चिम पिलर संख्या 516/22 रघुनाथपुर की तरफ से आते दिखाई दिया जिसको पुलिस व एस एस बी जवानों ने रोक कर तलासी लिया जिसमे रख कर तस्करी के लिए ले जा रहा 80 बोरा कनाडियन मटर व पिकअप नंबर UP56 T 2104 व चालक को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए टीम चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह, कांस्टेबल रामानंद इस्तिखार व एस एस बी बटालियन के उoनिo सामू सरदार, HCमहेंद्र यादव, मनोज कुमार, सूरज कुमार रघुनाथपुर कच्चे रास्ते पर पिकअप को पकड़ी गई गाड़ी व गाड़ी चालक को पुलिस व एस एस बी जवानों ने अपने चौकी ले आए। पूछ ताछ में अभियुक्त चालक ने अपना नाम सूरज पुत्र मनोज कुमार उम्र 24 निवासी हथियाहवा थाना नौतनवां व दूसरे ने अपना नाम भगवानदास पुत्र रामचंदर निवासी जगरनाथपुर थाना कोतवाली सोनौली बताया है।