डीबीएस न्यूज, कोल्हुई: कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के जोगिया बारी एसएसबी कैंप के करीब कुरहवा घाट के पास एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चौकी प्रभारी रामजीत के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेपाल से भारत आ रहे एक तस्कर के पास से 25 बोरी अवैध कनाडियन मटर 6 बोरी दाल बरामद किया। वही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिसिया पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम दयाराम पुत्र भगवान नाथ कुरहवा निवासी थाना नौतनवा बताया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि जोगियाबारी चौकी क्षेत्र में पुलिस ने आवाज कनाडियन मटर दाल बरामद किया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए इसे नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।