डीबीएस न्यूज, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी में सनिगवां चौकी अंतर्गत मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने मसाज सेंट की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया।
पुलिस ने छापेमारी कर 4 महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 4 मोबाइल, आधार कार्ड और एक स्कूटी बरामद हुई है।
ASP कैंट सत्यजीत गुप्ता ने एक सिपाही को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेज दिया। सिपाही ने स्पा में मौजूद संचालक से बातचीत की फिर पैसे जमा किए। जब मसाज कराने पहुंचा तो वहां पर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलता हुआ पाया।
सिपाही ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे को उजागर कर दिया। वहीं सूत्रों की माने तो स्पा सेंटर मैं सेक्स रैकेट का संचालन सनिगवां चौकी चौकी की शह पर हो रहा था।
पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला भागने में कामयाब रही। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।