डीबीएस न्यूज, महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक 15 वर्षीया किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी के परिजन उसको बेहोशी की हालत में बाइक से इलाज के लिए सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, पीएचसी पर महिला चिकित्सक ना होने के नाते किशोरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार पुलिस के साथ सीओ निचलौल भी हॉस्पिटल पहुंच गए।
हालांकि इस मामले में एक आरोपी की देर शाम हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है। लेकिन देर शाम तक मामले में केस दर्ज नहीं हो सका था।
परिजनों के मुताबिक रविवार को दोपहर में युवती खेत की तरफ गई थी। आरोप है कि बगल के गांव के एक युवक ने उसे फोन कर बुलाया, जहां उसके तीन और साथी थे। सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में किशोरी लड़खड़ाते हुए घर पहुंची और बेहोश हो गई। सिसवा पीएचसी ले जाने के बाद पुलिस ने बंद कमरे में पहले किशोरी का इलाज करने वाले डॉक्टरों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़िता के पिता को बुलाकर घटना के बारे में जानकारी ली गई।
इस संबंध में सीओ निचलौल देवेन्द्र कुमार का कहना है कि पूछताछ के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। वहीं एसओ अमरजीत यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस टीम महिला आरक्षी के साथ पीएचसी पर मौजूद है। महिला डॉक्टर के अभाव में स्टाफ नर्स के साथ महिला आरक्षी वार्ड में पीड़िता से पूछताछ कर रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।