डी बी एस न्यूज,नौतनवा/रतनपुर: आज मंगलवार को नौतनवा ब्लॉक के सभागार में जिलापंचायत सदस्य वसीम खान, महेंद्र यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष राजू दुबे, क्षेत्र पंचायत सदस्य व् समस्त ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, स्वयं सहायता समूह आदि पर बिशेष रूप से बिचार विमर्श किया गया।
सभा का संचालन बीडीओ अजय यादव ने किया।
उक्त सभा में जिला पंचायत सदस्य व् कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वसीम खान ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी लोगो को निस्वार्थ भाव से पारदर्शिता के साथ सभी गाँव के विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, कही भी किसी गाँव के साथ भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि हमें अपने सभी पंचायतो में बराबर बराबर फण्ड बाँटा है किसी भी क्षेत्र से भेदभाव नही होना चाहिए उन्होंने लोगो से गाँवों में बिना भेदभाव के काम करने की गुजारिश की।
बीडीओ अजय यादव ने कहा कि हमें सबको साथ लेकर चलना है किसी प्रकार की कोई भी भेदभाव नही होनी चाहिए।
सभा को प्रधान संघ के अध्यक्ष राजू दुबे, प्रदीप सिंह, वीरेंदर राव ने भी संबोधित किया।
इस दौरान मीना यादव, रमाकांत यादव, प्रदीप सिंह,समस्त ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।