डी बी एस न्यूज,सोनौली: भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर विगत कई वर्षों से भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है। मंगलवार की दोपहर को इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की भूमि के लिए किसानों से सहमति प्राप्त करने के लिए एडीएम महराजगंज इंदु भूषण वर्मा सोनौली पहुंचे और किसानों से बातचीत की।
एडीएम ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले किसानों को भूमि का मुआवजा शहरी क्षेत्र के सर्किल रेट से दोगुने से अधिक मुल्य दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र को ग्रामीण सर्किल रेट से 4 गुना अधिक रेट दिया जाएगा।
किसानों से बातचीत करने के लिए एडीएम के साथ एसडीएम नौतनवां मदन कुमार, तहसीलदार नौतनवां तथा हल्का लेखपाल सहित नगर पंचायत कार्यालय में किसानों के साथ बातचीत की। इस मौके पर सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, पप्पू सिंह, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, सभासद प्रदीप नायक, अमीर आलम, बेचन प्रसाद, आशुतोष त्रिपाठी, प्रताप मद्धेशिया, जुनैद अहमद, पिंकू सिंह, राम शरण चौबे समेत क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।