डी बी एस न्यूज,नौतनवा: आज करीब 4 बजे छपवा बिधुत पावर हाउस के पास एक ब्यक्ति दो महिलाओं सहित प्लेटिना मोटरसाइकिल UP 56 7976 से जा रहे थे तभी अचानक एक ट्रक हाफ ढाला कंटेनर ने ठोकर मार दिया जिससे तीनो बाइक सवारों को काफी चोटे आयी है।
बताया जा रहा है कि ब्यक्ति की पहचान राधेश्याम निवासी कवलदह के रूप में हुई है। ब्यक्ति के साथ एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है यह महिला दुर्घटना होते ही तुरंत घटनास्थल पर बेहोस हो गयी है। आनन फानन में आने जाने वाले यात्रियों द्वारा पुलिस और एम्बुलेंस को फ़ोन करके सूचना दी है।