डी बी एस न्यूज, नौतनवा: लगातार नौतनवा नगर में हो रही मोबाइल चोरी व छिनौती की घटनाओं को डी बी एस न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया व कई बार इस मुद्दे को लेकर महराजगंज पुलिस अधीक्षक से लेकर नौतनवा थानाध्यक्ष बिहागङ सिंह से वार्तालाप भी किया।
जिसका खासा असर आज गुरुवार को देखने को मिला आज करीब तीन बजे नौतनवा उपजिलाधिकारी, सीओ और एसओ ने ब्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक बुलाई जिसमें लगातार नगर में हो रही मोबाइल छिनौती की घटनाओं पर विचार विमर्श किया गया।
सीओ डॉ धर्मेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि नगर में लगातार दबिश दी जा रही है पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। सर्विलांस की भी पूरा मदद लिया जा रहा है जल्द ही मोबाइल चोरो को पकड़ लिया जाएगा।