डी बी एस न्यूज,महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चकदह के शाहपुर में रोहिन नदी के पास मंगलवार की शाम करीब सात बजे एक मोटरसाइकिल के सामने अचानक जंगली जानवर के आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों में से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रतनपुर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया है। मंगलवार की शाम करीब सात बजे बेलभार से एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर रिश्तेदारी से नौतनवा थाना में स्थित चमैनिहा उर्फ भेड़ही स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। अभी वह लोग चकदह के शाहपुर स्थित रोहिन नदी के पास पहुंचे ही थे कि एकाएक जंगली जानवर सामने से छलांग मार दिया। कोहरा अधिक होने के कारण बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और उनकी बाइक मार्ग पर बने एक पुल से जाकर टकरा गई। जिसमें वाहन पर सवार 30 वर्षीय रामनेवास एवं 28 वर्षीय मनोज गौंड़ निवासी चमैनिहा उर्फ भेड़ही थाना नौतनवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसी गांव का निवासी 22 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह का कहना है कि मार्ग दुर्घटना में मृतक दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।