डी बी एस न्यूज,नौतनवा: नौतनवा के गांधी चौक (ठूठीबारी चौराहा) पर आज शुक्रवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं व शिक्षको ने सयुक्त रूप से पुलिस की डंडे का शिकार होकर पेंशन बचाने के लिए सहादत देने वाले समर्पित शिक्षक डॉ रामाशीष के पुण्यतिथि पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर उनकी सहादत और उनको याद किया। और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर समस्त शिक्षको ने उनको याद कर 2 मिनट का मौन धारण किया।
बतादे की डॉ रामाशीष सिंह कुशीनगर के रहने वाले थे और एक इंटर कॉलेज के अध्यापक भी थे।
इस अवसर पर ऋषि केश गुप्त,महेन्द्र यादव,कमलानन शुक्ल, हरि त्रिपाठी,संजय जायसवाल,संदीप वर्मा, मो समीम, भाई मकसूद, प्रमोद त्रिपाठी,सिद्धी नाथ सिंह आदि उपस्थित रहें।