डी बी एस न्यूज, नौतनवा: आज सोमवार को मद्धेशिया समाज के लोगो ने नौतनवा में धर्मशाला निर्माण कार्य के लिए प्रथम ईट रखी।
सुभमुहूर्त व मौनी अमावस्या के पावन क्षण पर और बाबा गणिनाथ का नाम लेकर मद्धेशिया समाज के उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य छपवां राकेश मद्धेशिया ने अन्य लोगो के साथ आज निर्माण का कार्यप्रारम्भ किया।
इस मौके पर ग्रामप्रधान छपवां संजय मद्धेशिया, बीरेंद्र मद्धेशिया, दुर्गा मद्धेशिया, गोपाल मद्धेशिया, प्रदीप मद्धेशिया, किशन मद्धेशिया, सनातन मद्धेशिया, सहित अन्य उपस्थित रहे।