डी बी एस न्यूज: बीती रात को समय कोई बता नही सकता, परसामलिक थाना क्षेत्र के मद्धेशिया चौराहे से लगभग 200 मीटर पूरब, नौतनवां से ठूठीबारी मार्ग पर, डगरपुरवा मदन चाय वाले दुकान से पहले एक अनजान व्यक्ति की लाश बीच सड़क पर पड़ी मिली है।
किसी को पता नहीं है कि दुर्घटना किससे हुई और किस समय हुई हैं बीती रात की घटना है लोग सुबह जगे और टहलने के लिए बाहर सड़क पर निकले तो देखे ऐसा लग रहा था की कोई बड़ी वाहन व्यक्ति को रौंद कर चली गयी हैं ब्यक्ति के हाथ पैर सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना परसामलिक थाने पर दिया है समाचार लिखे जाने तक अभी तक लाश का कोई इंतजाम नही हुआ था न ही लाश की शिनाख्त हो पाई थी।