डी बी एस न्यूज,नौतनवा: नौतनवा क्षेत्र के ग्राम सभा जगरनाथपुर में जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वसीम खान ने आज बुधवार को एक और सड़क का शिलान्यास किया।
इसे भी पढ़े-
http://dbsnews.net/2018/12/19/shilanyaas-karte-waseem-khaan/
वसीम खान ने कहा जनता ने हमे जिला पंचायत सदस्य बनाकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है इसलिए हम जीवन पर्यन्त जनता के उम्मीदों पर खरे उतरते रहेंगे। उन्होंने कहा यह सड़क का शिलान्यास करके मैंने फिर एक और अपने चुनावी वादा को पूरा किया। इसी तरह मैं एक करके लगातार जनता का सेवा करता रहूंगा और और अपने समस्त चुनावी वादों को पूरा कर रहा हु।
कार्यक्रम में जगरनाथपुर के पूर्व प्रधान दिलीप यादव ने वसीम खान को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर रामरूप यादव, दिलीप यादव, जहीरुद्दीन खान, मो लैश तबारक खान, काशी नाथ, जमाल अहमद, मो अजीज, मुबारक हुसैन, अशोक कुशवाहा, मुस्तफा इदृशी, मो आरिफ खान सहित तमाम संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।