रवि प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज,खनुवा डेस्क: नौतनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत हर्दी डाली में पिछले कुछ महीनों प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में भारी घोटालों को लेकर आरोपो प्रत्यारोपो का दौर चल रहा था जिसमे आज आवास योजना घोटाले के पीड़ित व्यक्ति दिनेश भारती को ब्लॉक से आज सरकारी खाते में 3 लाख 60 हजार जमा की रसीद प्राप्त हुई।
पीड़ित ने बताया कि हमारे साथ बहुत गलत हुआ है मैं एक दिव्यांग व्यक्ति हु और जूता चप्पल सिलकर दो पैसे कमाता हु और मेरे पास कोई मकान नहीं है सोचा था सरकार दे रही है तो मुझे भी पक्का मकान मिलेगा लेकिन मेरे साथ बहुत धोखा हुआ और बाद में सही जानकारी भी नहीं दी गयी और कहा जाता था कि तुम गलत आरोप लगा रहे हो आज जाकर सत्य पूर्णतः सामने आया अब यही आशा करता हूं सरकार की योजना का लाभ मुझे मिले जो गलत काम मेरे साथ हुआ वो मेरे और किसी भाई के साथ न हो बाकि सरकार दोषियों को सजा दे की आगे से किसी के साथ ऐसा करने का हिम्मत न करें उन सभी लोगो का हृदय से धन्यवाद जिन लोगो ने इस सच्चाई की लडाई में मेरा साथ दिया, इतना कहते कहते ही पीड़ित दिनेश भारती फफक कर रो पड़ा।
नौतनवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम हर्दी डाली में पैसा वापसी का एक नजीर पेश हुआ इसके पहले शायद कभी भी पैसे की रिकावरी नहीं हुई थी।
सरकार की योजनाओं को गरीबो तक न पहुचने देने वालों के खिलाफ डी बी एस न्यूज हमेशा लड़ाई लड़ रहा है और किसी के साथ गलत नहीं होने देगा।