डी बी एस न्यूज,महराजगंज: आज बुधवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के वनटांगिया, तिनकोनिया व अचलगढ़ में सेवाभारती महराजगंज व एप्पल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में कम्बल वितरण किया गया।
मुख्यअतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की पूजा कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ए के श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश चन्द्र गुप्त विक्रमी प्रांतीय महामंत्री सेवा भारती गोरक्षप्रान्त रहे। अध्यक्षता खूबलाल वर्मा सह जिला कार्यवाहक आरएसएस महराजगंज व सफल संचालन संदीप सिंह जिला सेवा विस्तार प्रमूख सेवा भारती महराजगंज ने किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ श्रीवास्तव ने कहा सेवा भारती व एप्पल ग्रुप ने संयुक्त रूप से वनटांगिया नर्सरी व मुसहर के लोगो मे कम्बल बितरण करता आया है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक स्व0 ज्योति स्वरूप जी के प्रेरणा से हम मुसहर व वनटांगिया ग्रामो में कम्बल बितरण करते आये है इसका एक मात्र उद्देश्य ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है’।
विशिष्ट अतिथि डॉ गुप्त ने कहा सेवा भारती पूरे देश मे समर्पित भाव से आपने शरीर का कण कण एवम जीवन का क्षण क्षण राष्ट्र व समाज को समर्पित करता आया है और कर रहा है । और यह सेवा भाव समाज के शोषितो, पिछड़े वर्गों के बीच अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने अपने उदबोधन में भारत सरकार द्वारा 2011 में सर्वे के आंकड़ों को बताते हुए कहा कि देश मे 10 करोड़ 25 लाख परिवार वंचित तबके से है। जिनकी मासिक आय लगभग 1000 रुपये है लगभग 2 लाख 80 हजार लोग कूड़ा करकट बीन कर जीवन यापन करते है। व लगभग 1 लाख 70 हजार लोग भीख मांगकर अपना पेट भरते हैं। उन्होने कहा समाज मे हमे निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप सिंह जिला सेवा बिस्तार प्रमूख सेवा भारती, देवानंद देवराज, डॉ संजय श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, सोनू विश्वकर्मा, रमाकांत जायसवाल, रामअचल साहनी के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।